India vs England: Rahul Dravid predicted India will win test series| Oneindia Sports

2021-05-10 59



After the cancellation of IPL 2021, Team India will now be seen directly in the World Test Championship final to be held in England from June 18, after which Team India has to play a five-match Test series against England, former Indian batsman Rahul Dravid has predicted this series, Rahul said that India would go on to win 3–2 in the five-Test series in England tour this year.


IPL 2021 के रद्द हो जाने के बाद टीम इंडिया अब सीधे ही 18 जून से इंग्लैंड में होने वाले world test championship final में नजर आएगी, इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस टेस्ट सीरीज का इंतजार लंबे समय से फैंस को था, हाल ही में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था और टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों में इंग्लैंड का सफाया कर दिया था, अब इस सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज Rahul Dravid ने भविष्यवाणी की है, राहुल ने कहा कि भारत इस साल इंग्लैंड के दौरे में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करेगा ।


#IndiavsEngland #RahulDravid #TestSeries